breaking news New

ढाका टेस्ट : बांग्लादेश की पहली पारी 227 रनों पर सिमटी, अश्विन और उमेश यादव ने झटके 4-4 विकेट

Dhaka Test: Bangladesh"s first innings was reduced to 227 runs, Ashwin and Umesh Yadav took 4-4 wickets.

ढाका,। शेरे बांग्ला स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश की पहली पारी 227 रनों पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए मोमिनुल हक ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 84 रन बनाए। मोमिनुल के अलावा मुशफिकुर रहीम ने 26, लिटन दास ने 25 और नजमुल हसन शांतो ने 24 रन बनाए। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने 4-4 व जयदेव उनादकट ने दो विकेट लिए।

इस मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। नजमुल हसन शांतो और जाकिर हसन ने बांग्लादेश को सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। इसी स्कोर पर 12 साल बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जयदेव उनादकट ने जाकिर हसन को केएल राहुल के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। जाकिर ने 15 रन बनाए। अगले ही ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने नजमुल हसन को एलबीडब्ल्यू कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। नजमुल ने 24 रन बनाए।

शाकिब अल हसन 82 के कुल स्कोर पर 16 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार बने। मुशफिकुर रहीम ने कुछ अच्छे शॉट जरूर खेले, लेकिन वह अपनी पारी को ज्यादा दूर तक नहीं ले जा सके और 26 रन बनाकर जयदेव उनादकट की गेंद पर ऋषभ पंत को कैच देकर चलते बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए लिटन दास ने तेज बल्लेबाजी की, लेकिन वो भी ज्यादा दूर नहीं जा सके और 25 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। इसके बाद बांग्लादेश के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और पूरी टीम 227 रनों पर सिमट गई। हालांकि एक तरफ से मोमिनुल हक ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन वो अपने शतक से केवल 16 रन से चूक गए। उन्होंने 157 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की बदौलत 84 रनों की शानदार पारी खेली।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें