breaking news New

अमेरिका में डेट सीलिंग बिल पास होने से ग्लोबल मार्केट में उत्साह का माहौल

Due to the passing of the debt ceiling bill in America, there is an atmosphere of enthusiasm in the global market

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज मजबूत संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी सीनेट में डेट सीलिंग बिल पारित होने का असर ग्लोबल मार्केट पर साफ-साफ नजर आ रहा है। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। इसी तरह यूएस फ्यूचर्स में भी तेजी का रुख बना हुआ है। यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के कारोबार के दौरान मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। आज एशियाई बाजारों में भी उछाल का रुख बना हुआ है।

अमेरिका में कर्ज भुगतान का संकट टल जाने का असर वॉल स्ट्रीट के कारोबार पर भी साफ दिखा। डेट सेलिंग बिल को अमेरिकी सीनेट की मंजूरी मिलने के आसार के कारण बाजार में उत्साह का माहौल बन रहा, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 153.30 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 33,061.57 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,221.02 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 166.70 अंक यानी 1.28 प्रतिशत की मजबूती के साथ 13,100.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

बताया जा रहा है कि अमेरिकी सीनेट में बिल के पास होने की उम्मीद को लेकर कारोबार की शुरुआत से ही वॉल स्ट्रीट में तेजी का रुख बना हुआ था। पिछले सत्र के कारोबार के दौरान वॉल स्ट्रीट में कम्युनिकेशन, टेक्नोलॉजी और सर्विस सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी का रुख रहा। वहीं फाइनेंशियल और इंडस्ट्रियल सेक्टर के शेयरों में भी बढ़त बनी रहे। बाद में अमेरिकी सीनेट द्वारा बिल को मंजूरी मिल जाने के बाद वैश्विक बाजार में जोश का माहौल बना हुआ है।

यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान मजबूती दिखाकर बंद हुए। यूरो के पिछले दो महीने के निचले स्तर से रिकवरी करने के कारण यूरोपीय बाजारों में जोश का माहौल नजर आया। एफटीएसई इंडेक्स 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,490.27 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.54 प्रतिशत उछल कर 7,137.43 अंक के स्तर पर पिछले कारोबारी सत्र का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 189.64 अंक यानी 1.20 प्रतिशत की छलांग लगा कर 15,853.66 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में भी आज जोश का माहौल बना हुआ है। भारत के अलावा एशिया के 9 बाजारों में से 8 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स में छुट्टी होने की वजह से आज कारोबार नहीं हो रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 96.50 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,660 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 292.16 अंक यानी 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,440.17 अंक के स्तर तक पहुंच गया है।

हैंग सेंग इंडेक्स में आज जोरदार तेजी बनी हुई है। लगातार हो रही लिवाली की वजह से ये सूचकांक 650.72 अंक यानी 3.57 प्रतिशत की छलांग लगाकर 18,867.63 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,166.30 अंक तक पहुंच गया है। ताइवान वेटेड इंडेक्स में भी आज अच्छी तेजी बनी हुई है। ये सूचकांक 235.07 अंक यानी 1.42 प्रतिशत मजबूत होकर 16,747.72 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.99 प्रतिशत तेज होकर 2,594.55 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,530.81 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.76 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,229.06 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें