breaking news New

26 जून तक एक करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न हुए दाखिल : आयकर विभाग

Over one crore income tax returns filed till June 26

नई दिल्ली। करदाताओं ने 26 जून तक एक करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल कर दिए हैं। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में बहुत ज्यादा है। आयकर विभाग ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

आयकर विभाग के मुताबिक एक करोड़ आईटीआर दाखिल करने का लक्ष्य पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में इस साल 12 दिन पहले हासिल कर लिया गया है। इस वर्ष 26 जून तक एक करोड़ से ज्यादा आईटीआर दाखिल किए गए हैं, जबकि पिछले साल आठ जुलाई तक एक करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए थे। विभाग ने करदाताओं से अपना आईटीआर जल्द दाखिल करने का भी आग्रह किया, ताकि अंतिम समय की भीड़ से बचा जा सके।

गौरतलब है कि वेतनभोगी करदाताओं और ऐसे करदाता, जिन्हें अपने खातों को ऑडिट कराने की जरूरत नहीं है, उनके लिए वित्त वर्ष 2022-23 में हुई इनकम के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें