breaking news New

आईएएस राजीव अरुण एक्का दूसरे दिन भी पहुंचे ईडी दफ्तर, पूछताछ शुरू

IAS Rajiv Arun Ekka reached ED office for the second day also, interrogation started

रांची। आईएएस राजीव अरुण एक्का मंगलवार को दूसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे। ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
ईडी ने सोमवार को करीब दस घंटे तक 1994 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का से पूछताछ की थी। ईडी अधिकारी उनसे जानना चाहते हैं कि मनी लांड्रिंग के संदिग्ध विशाल चौधरी के पास उनके विभाग के आधिकारिक दस्तावेज कैसे मिले।
एक्का को ईडी ने निजी तौर पर रिकॉर्ड किए गए कुछ वीडियो क्लिप दिखाए। इनमें वह विशाल चौधरी के साथ नजर आ रहे हैं। इसमें एक ऐसी क्लिप है जिसमें वह एक आधिकारिक फाइल को देख रहे हैं और उस पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। बैकग्राउंड में विशाल चौधरी के रूप में पहचाने जाने वाला व्यक्ति भुगतान के बारे में बात कर रहा।
एक्का को 15 मार्च को हाजिर होने को कहा गया था, तब उन्होंने विधानसभा सत्र चलने का हवाला देकर ईडी से समय मांगा था। ईडी ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए 27 मार्च की तारीख तय की थी। ब्लैक मनी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपित विशाल चौधरी के साथ संबंध की पुष्टि होने के बाद एक्का ईडी के रडार पर आए हैं।
उल्लेखनीय है कि पांच मार्च को भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और गृह सचिव राजीव अरुण एक्का पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो क्लिप जारी की थी। मरांडी ने आरोप लगाया था कि जिस विशाल चौधरी के घर ईडी ने छापेमारी की थी, उसके निजी कार्यालय में बैठ कर वह सरकार के गृह विभाग की फाइलें निपटा रहे हैं। इस वीडियो में बगल में एक महिला है, जो सचिव राजीव अरुण एक्का को फाइल दिखाने में सहयोग कर रही है। वह महिला विशाल चौधरी की स्टाफ है। वीडियो सार्वजनिक होने के बाद सरकार ने राजीव अरुण एक्का को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, गृह कारा सचिव के पद से हटा कर प्रधान सचिव, पंचायती राज बनाया है।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें