breaking news New

अपने वायदे में भी इख़लाक़ साबित हुए सुल्तान, ली शपथ

  • Sultan proved to be a failure in his promise
  • Sultan proved to be a failure in his promise
  • Sultan proved to be a failure in his promise
  • Sultan proved to be a failure in his promise
  • Sultan proved to be a failure in his promise
  • Sultan proved to be a failure in his promise
  • Sultan proved to be a failure in his promise
शपथ लेते नगर अध्यक्ष

बिल्हौर। नगर पालिका परिषद बिल्हौर का शपथ ग्रहण कार्यक्रम जीटी रोड स्थित बापू गेस्ट हाउस में भव्यता के साथ संपन्न हुआ।  कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपजिलाधिकारी रश्मि लांबा ने नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष इखलाक ख़ान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात उपजिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका के सभी 25 सभासदों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन अनवार बेग ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व चेयरमैन नूर इदरीसी, अनिल अग्निहोत्री, शरीफ़ ख़ान, नगर पालिका की ईओ अंजनी मिश्रा समेत नगरपालिका परिषद के कर्मचारी व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

नवनिर्वाचित चेयरमैन ने दावा किया कि नगर के विकास का खाका खींचकर नगर में विकास का पहिया दौड़ाया जाएगा। हालांकि नगर में पेयजल, जलभराव, जर्जर सड़क, सीवर लाइन, पथ प्रकाश व्यवस्था समेत ऐसी कई समस्याएं है, जिनसे लोगों को निजात दिलाने के लिए नई सरकार के लिए उनका सफर काफी चुनौती भरा होगा।

नगर पालिका परिषद बिल्हौर का शपथ ग्रहण कार्यक्रम जीटी रोड स्थित बापू गेस्ट हाउस में भव्यता के साथ संपन्न हुआ।  कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपजिलाधिकारी रश्मि लांबा ने नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष इखलाक ख़ान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात उपजिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका के सभी 25 सभासदों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन अनवार बेग ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व चेयरमैन नूर इदरीसी, अनिल अग्निहोत्री, शरीफ़ ख़ान, नगर पालिका की ईओ अंजनी मिश्रा समेत नगरपालिका परिषद के कर्मचारी व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

नवनिर्वाचित चेयरमैन ने दावा किया कि नगर के विकास का खाका खींचकर नगर में विकास का पहिया दौड़ाया जाएगा। हालांकि नगर में पेयजल, जलभराव, जर्जर सड़क, सीवर लाइन, पथ प्रकाश व्यवस्था समेत ऐसी कई समस्याएं है, जिनसे लोगों को निजात दिलाने के लिए नई सरकार के लिए उनका सफर काफी चुनौती भरा होगा।

प्रायः देखा जाता है कि चुनाव में प्रचार के समय किये गये वायदे खोखले साबित होते हैं लेकिन बिल्हौर नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन इख़लाक़ खान ने साबित कर दिया कि वे अपने वायदे  के प्रति कितने सजग हैं।
ज्ञातव्य है कि चुनाव प्रचार के समय इख़लाक़ खान ने वायदा किया था कि अगर वो चुनाव जीतेंगे तो दो दिन में एम्बूलेंस खरीद कर नगर वासियों को भेंट करेंगे।और आज उन्होंने एम्बुलेंस भेंट नगर वासियों को समर्पित भी कर दी। उनके बात के पक्के होंने की सराहना हर नगर वासी कर रहा है।
बिल्हौर नगर वासियों को बीमार व्यक्ति को इलाज हेतु कानपुर ले जाने में कठिनाई होती थी। सरकारी एम्बुलेंस मँगाने में समय लगता था। इख़लाक़ खान बिल्हौर के आवाम की इस परेशानी से वाकिफ़ थे और जानते थे कि नगर पालिका कोष से एम्बुलेंस मँगाने में परिषद में प्रस्ताव लाना और उसे पारित कराने में समय लग सकता है। दूसरी कठिनाई नगर पालिका कोष में एम्बुलेंस के क्रय करने हेतु बजट का होना भी थी। इसीलिये उन्होनें एम्बुलेंस स्वयं ख़रीद कर जनता को भेंट करने का वायदा किया था जो उन्होंने शपथग्रहण वाले दिन ही पूरा भी कर दिया।
अब जनता को विश्वास हो गया कि इख़लाक़ खान वायदे करना ही नहीं उन्हें पूरा करना भी जानते हैं।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें