breaking news New

सरकार बनाने के आमंत्रण पर बोले नेतन्याहू- सभी के लिए प्रधानमंत्री बनूंगा, नरेन्द्र मोदी ने बधाई

Will be PM for all Narendra Modi congratulates Netanyahu on invitation to form government
Highlights इजराइल के वरिष्ठ नेता नेतन्याहू (73) देश के 74 साल के इतिहास में किसी भी अन्य प्रधानमंत्री से ज्यादा-पांच बार चुनाव जीतकर नेतृत्व कर चुके हैं। सत्ता में नेतन्याहू की वापसी से भारत-इजराइल के रणनीतिक संबंध और प्रगाढ़ होने की संभावना है। लिकुड पार्टी ने संसद में 32 सीट जीतीं, जबकि निवर्तमान प्रधानमंत्री याइर लापिद की एश अतीद को 24 सीट मिलीं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "मैं भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के अपने संयुक्त प्रयासों को जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।" मोदी को धन्यवाद देते हुए बेंजामिन नेतन्याहू ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि, "धन्यवाद मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मैं इज़राइल और भारत के बीच निरंतर उपयोगी सहयोग की आशा करता हूं।"

यरुशलम। इजरायल में बेंजामिन नेतन्याहू को एक बार फिर सरकार बनाने के लिए राष्ट्रपति आइजैक हर्जेग ने आधिकारिक रूप से आमंत्रित किया है। इसके बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने जनता से वादा किया कि वह सभी लोगों के प्रधानमंत्री होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बेंजामिन नेतन्याहू को इजरायल के प्रधानमंत्री के तौर पर वापसी के लिए बधाई दी।

गत 1 नवंबर को हुए चुनाव के कुछ दिन बाद राष्ट्रपति कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि नेसेट (इजराइल की संसद) के 64 सदस्यों का समर्थन हासिल करने वाले नेतन्याहू को अगली सरकार बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पिछले चार वर्ष में देश में यह पांचवां चुनाव था। हर्जोग ने राष्ट्रपति निवास पर एक बैठक के दौरान नेतन्याहू को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया।

इजराइल के वरिष्ठ नेता नेतन्याहू (73) देश के 74 साल के इतिहास में किसी भी अन्य प्रधानमंत्री से ज्यादा-पांच बार चुनाव जीतकर नेतृत्व कर चुके हैं। नेतन्याहू के पास सरकार बनाने के लिए 28 दिन का समय होगा। यदि समय बढ़ाने की जरूरत होती है, तो राष्ट्रपति के पास चौदह अतिरिक्त दिन तक का समय देने का कानूनी अधिकार है। सत्ता में नेतन्याहू की वापसी से भारत-इजराइल के रणनीतिक संबंध और प्रगाढ़ होने की संभावना है। भारत के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के पैरोकार, नेतन्याहू जनवरी 2018 में भारत की यात्रा करने वाले दूसरे इजराइली प्रधानमंत्री थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुलाई 2017 में इजराइल की यात्रा किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की पहली यात्रा थी। दोनों नेताओं के बीच का जुड़ाव उस समय गहन चर्चा का विषय बन गया था। हर्जेग ने कहा कि वह नेतन्याहू के खिलाफ भ्रष्टाचार के मुकदमे से अनजान नहीं हैं, लेकिन अदालत ने फैसला सुनाया था कि यह नेतन्याहू को जनादेश देने में बाधा नहीं है।

राष्ट्रपति ने कहा कि इजराइल को ऐसी सरकार की आवश्यकता है, जो भले ही उसकी संरचना में सभी विश्वदृष्टि और विधायिका के वर्गों को प्रतिबिंबित न करे, फिर भी सभी लोगों के बीच जुड़ाव और एकीकरण की प्रक्रिया का नेतृत्व करना जानती हो और एक जिम्मेदार, सतर्क, खुला, स्पष्ट, तथा सरकार की अन्य शाखाओं के साथ बेहतर संवाद स्थापित करें।

नई सरकार बनाने का जनादेश प्राप्त करने और अपने नेतृत्व में छठी बार सरकार बनाने की तैयारी कर रहे नेतन्याहू ने कहा कि वह बिना किसी अपवाद के इजराइल के सभी नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि मैं सभी के लिए प्रधानमंत्री बनने का इरादा रखता हूं। उनके लिए जिन्होंने मुझे चुना है और उनके लिए भी जिन्होंने मुझे नहीं चुना है। नेतन्याहू ने नेसेट के सभी 64 सदस्यों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनके प्रति समर्थन जताया और कहा कि वह एक स्थिर और सफल सरकार बनाएंगे।

नेतन्याहू की लिकुड पार्टी के अलावा उन्हें शास, यूनाइटेड टोराह जूडयिज्म, रिलिजिअस जियोनिज्म, जूइश पावर और नोआम समेत दक्षिणपंथी गठबंधन का समर्थन मिला है। लिकुड पार्टी ने संसद में 32 सीट जीतीं, जबकि निवर्तमान प्रधानमंत्री याइर लापिद की एश अतीद को 24 सीट मिलीं। रिलिजिअस जियोनिज्म को 14 सीट मिली हैं। नेतन्याहू के अन्य संभावित गठबंधन सहयोगियों-शास और यूनाइटेड टोराह जूडयिज्म ने क्रमश: 11 और सात सीट जीतीं, जिससे 120 सदस्यीय संसद में गठबंधन के कुल सांसदों की संख्या 64 हो गई है।

रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज की नेशनल यूनिटी ने 12 सीट जीतीं, और वित्त मंत्री एविग्डोर लिबरमैन की पार्टी को छह सीट मिलीं। एक समय इजराइल की सत्ता में रही लेबर पार्टी केवल 3.25 प्रतिशत मतों के साथ चार सीट जीत पाई।

बेंजामिन नेतन्याहू को इजरायल में सरकार बनने का आमंत्रण मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "मैं भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के अपने संयुक्त प्रयासों को जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।" मोदी को धन्यवाद देते हुए बेंजामिन नेतन्याहू ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि, "धन्यवाद मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मैं इज़राइल और भारत के बीच निरंतर उपयोगी सहयोग की आशा करता हूं।"

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें