breaking news New

यामी गौतम स्टारर आर्टिकल 370 का पहला गाना दुआ हुआ रिलीज, 23 फरवरी को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Yami Gautam starrer Article 370"s first song Dua Hua will be released

यामी गौतम स्टारर फिल्म आर्टिकल 370 का पहला गाना दुआ रिलीज हो गया है. इस गाने में यामी गौतम को दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाया गया है. ऐसे में इस गाने को उन सभी लोगों के लिए ट्रिब्यूट कहा जा रहा है, जो बिना किसी स्वार्थ के दिल और जान से देश की सेवा करते हैं. नेशनल अवार्ड विनर आदित्य सुहास जंभाले द्वारा निर्देशित फिल्म आर्टिकल 370 एक पॉलिटिकल और एक्शन ड्रामा है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में यामी गौतम और प्रियामणि हैं.

फिल्म  आर्टिकल 370 का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है और टीजर ने फैन्स के बीच हलचल पैदा कर दी है. ऐसे में फिल्म के पहले गाने दुआ को भी फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. यह गाना देशभक्ति से लबरेज और दिल छू लेने वाला है, जिसे जुबिन नौटियाल और शाश्वत सचदेव ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है.  

आर्टिकल 370  के इस दिल छू लेने वाले गाने को शाश्वत सचदेव ने ही म्यूजिक भी दिया है. इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं. इस गाने में फीमेल आवाज प्रियांशी नायडू की है. यह दिल छू लेने वाला यह गाना दुआ उन सभी बहादुर दिलों के लिए एक आदर्श गीत है, जो बिना किसी शर्त देश की सेवा करते हैं.

इस गाने के बारे में यामी गौतम ने कहा, जब मैंने पहली बार गाना सुना तो मैं बेहद भावुक हो गई थी. गाने के बोल इतने दमदार हैं कि वे आपके दिल को छू जाते हैं. साथ ही, इसे कश्मीर के बहुत ही खूबसूरत इलाकों में शूट किया गया है, जो इसे और भी शानदार बनाता है. लेकिन हां, यह गाना उन सभी लोगों के लिए एक खूबसूरत ट्रिब्यूट है, जो निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करते हैं.

बता दें कि जियो स्टूडियोज और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के मेकर की ओर से आर्टिकल 370 एक हाई ऑक्टेन एक्शन पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसमें अभिनेत्री यामी गौतम अहम भूमिका में नजर आ रही हैं. ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर द्वारा निर्मित यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें