breaking news New

अग्निकांड पीड़ित परिवार की मदद को आगे आए युवा अंकित शुक्ला

Young Ankit Shukla came forward to help the family of fire victims

सीतापुर। कानपुर देहात में मां बेटी की मौत के मामले में अंकित शुक्ला की ओर से परिजनों को ₹1 लाख की सहायता राशि प्रदान की गई कानपुर देहात के मंडौली गांव में अग्निकांड से पीड़ित परिवार की मदद के लिए अंकित शुक्ला की झलक आगे दिखी गरीब परिवार को जरूरत का सामान और पैसे दिए अंकित ने पीड़ित परिवार से कहा कि घटना बहुत ही निंदनीय है अंकित शुक्ला ने सरकार से मांग की गांव मड़ौली अग्निकांड में पीड़ित परिवार के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी पिता को वेंशन और पट्टा, आवास आदि की मांग की कार्यवाही जल्द पूरी कराई जाए गुरुवार को अंकित शुक्ला ने पीड़ित परिवार के शिवम दीक्षित के नाम एक लाख रुपये का ऑनलाइन पेमेंट किया अंकित शुक्ला ने कहा कि बाकी मांगों को भी जल्द पूरा किया जाए वह और पुलिस अधिकारी लगातार पीड़ित परिवार के संपर्क में रहे अंकित ने और भी धनराशि एकत्र करके पीड़ित परिवार सहायता के लिए कहा हर संभव मदद करते रहेंगे अंकित शुक्ला ने कहां की दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई कराई जाए व सजा दिलाई जाए जिससे कि उन्हें भी एक परिवार का दर्द पता चलें और परिजनों की जो मांग हो वह भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए क्योंकि बाद में न्यायालय व नेताओं के द्वार पर जाकर चक्कर न काटने पड़ें ज्यादातर घटनाओं में मैने देखा गया है कि आश्वासन तो दे दिया जाता है पर पूरा नहीं होता अगर ऐसा सरकार व अधिकारी करते हैं तो अंकित शुक्ला ने परिजनों से कहा कि हम सब मिलकर एक न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए आगे आएंगे इस बार अपनी एकता को दिखाते हुए ऐसा आंदोलन करेंगे जिससे सरकार को भी पता चल जाएगा कि किस तरह हम सब पीड़ित परिवार के साथ रहते है अधिकारियों व नेताओं के चक्कर काटते रहते हैं और परिजनों को न्याय नहीं मिलता आश्वासन देते हुए कहा कि हर संभव हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे जब भी जरूरत पड़े तब आप संपर्क कर सकते हैं हजारों लोगों ने अंकित कि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे पहले युवा है जो ऐसे सराहनीय कार्य में कदम उठाया है।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें