breaking news New

हैरी ब्रुक और एश्ले गार्डनर ने दिसंबर 2022 के लिए जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार

BROOK-GARDNER-ICC PLAYERS OF THE MONTH-DECEMBER

दुबई, । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को दिसंबर 2022 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के विजेताओं की घोषणा की।

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने अपना पहला आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ का पुरस्कार जीता। पाकिस्तान में तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ब्रुक को यह पुरस्कार दिया गया है। ब्रुक ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार जीता।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ़ द मंथ का पुरस्कार जीता। गार्डनर ने भारत में पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में बल्ले और गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया था।

ब्रुक ने पाकिस्तान में तीनों टेस्ट मैचों में शतक लगाया था, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान में टेस्ट श्रृंखला 3-0 से जीती थी। पाकिस्तान पहुंचने से पहले केवल एक ही टेस्ट मैच खेलने के बावजूद, ब्रुक ने अपने आक्रामक स्ट्रोकप्ले और मारक क्षमता के साथ श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

उन्होंने रावलपिंडी में जोरदार तरीके से श्रृंखला की शुरुआत की, पहली पारी में 19 चौके और पांच छक्के लगाते हुए 153 रनों की तूफानी पारी खेली, इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 87 रनों की तेज पारी खेली। इसके बाद उन्होंने दो और शतक लगाते हुए मुल्तान में 108 और कराची में 111 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की प्रतिभाशाली हरफनमौला एश्ले गार्डनर ने पहली बार आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता। गार्डनर ने 2022 दिसंबर 2022 में 166.66 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से कुल 115 रन बनाए। उन्होंने भारत के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में 18.28 की औसत से सात विकेट लिए।

गार्डनर ने न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स और इंग्लैंड की चार्ली डीन को पीछे छोड़ते हुए अपना पहला आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता। गार्डनर 2022 में यह पुरस्कार जीतने वाली चौथी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनीं। उनसे पहले रैशेल हेन्स (मार्च), एलिसा हीली (अप्रैल) और ताहलिया मैकग्राथ (जुलाई) यह पुरस्कार जीत चुकी हैं

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें