breaking news New

ईद उल फित्र की नमाज अदा कर मांगी गई मुल्क सलामती की दुआ

Eid-ul-Fitr prayers offered for the well-being of the country

महराजगंज रायबरेली।   माहे रमजान के 29 रोजे मुकम्मल होने के बाद शुक्रवार की शाम ईद के चांद की तसदीक हुई। चांद की तसदीक होने के बाद ईद की मुबारकबाद का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं शनिवार को आपसी भाईचारा एवं प्रेम और सौहार्द का प्रतीक ईद उल फित्र बड़ी ही अकीदतों मोहब्बत के साथ मनाया गया। ईद उल फित्र के मौके पर शनिवार की सुबह प्रशासन की निगरानी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एवं बच्चों ने नई- नई पोशाक पहनकर भरी सख्या में कस्बा स्थित ईदगाह पहुंच कर ईद उल फित्र की नमाज अदा की। और मुल्क ए हिंदुस्तान की सलामती के लिए एवं मुल्क में अमन चैन शांति भाईचारा कायम रहें जिसके लिए दुआए मांगी। ईद उल फित्र की नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की। ईदगाह के बाहर महराजगंज कस्बे के दिग्गज नेताओं एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों के द्वारा पंडाल लगाकर लोगों को सेवईया खिलाई गई और गंगा जमनी तहजीब के अंतर्गत हिंदू मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। और  ईद उल फित्र के मौके पर सेवईयों के साथ साथ एक दूसरे के लिए मिठास फीकी न पड़ें जिसके लिए खुशियों को एक दूसरे के साथ साझा किया। कहा जाता है जब लोग एक दूसरे के गले लगकर मुबारकबाद देते है तब सीने से सीना मिलता, है। दिल से दिल मिलता है। ऐसा माना जाता है। गले मिलकर मुबारकबाद देना और कहीं न कहीं ईद का ये त्यौहार गंगा जमनी तहजीब का संदेश देता है। आपसी भाईचारा न बिगड़े जिसके लिए प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और ईदगाह के बाहर क्षेत्राधिकारी महराजगंज अरुण कुमार नौहवार व कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल सहित भारी सख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। 

ईद उल फित्र के मौके पर बच्चों एवं लोगों के चेहरे पर खुशी, और चमक, दमक देखने को मिली। ईद उल फित्र की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने अपने अपने घरों में एक दूसरे को बुलाकर सेवइया खिलाई और एक दूसरे को गले से लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।


Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें