breaking news New

एमएसएमई सुविधा शिविरों का आयोजन 28 अप्रैल और चार मई को

MSME facilitation camps organized on 28th April and 4th May

जयपुर। राजस्थान के 21 जिलों में 28 अप्रैल और 12 जिलों में चार मई को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) सुविधा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में उद्यमियों, व्यवसायियों और नागरिकों को राज्य सरकार व भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। यह जानकारी उद्योग विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों को योजनान्तर्गत आवेदन तैयार करने और आगन्तुकों को आर्थिक रूप से व्यवहार्य उद्यम के चिह्नीकरण, राज्य में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की जानकारी एवं उद्यमियों को अपने उत्पाद के विपणन के लिए आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया जाएगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने बताया कि राज्य में उद्यमी को अपना उद्यम स्थापित करने, विस्तार करने एवं उद्यम संचालन में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में एमएसएमई फेसिलिटेशन सेन्टर्स कार्यरत हैं। शिविरों में उद्यम संचालन में आ रही कठिनाइयों के निवारण संबंधी कार्रवाई भी की जाएगी।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें