breaking news New

पंचायत भवन व जर्जर विद्यालयों को लेकर डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक

The meeting was held under the chairmanship of DM regarding Panchayat Bhawan and dilapidated schools
Highlights इस अवसर पर अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग (प्रान्तीय खण्ड)निर्माण खण्ड निर्माण खण्ड-प्रथम/तृतीय एवं चतुर्थ, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, सहायक अभियंता, लघु सिंचाई, सहायक अभियंता/अवर अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

सीतापुर । जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत भवन एवं जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण के सम्बन्ध में समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गयी है, जिसमें अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग (प्रान्तीय खण्ड)/ निर्माण खण्ड/ निर्माण खण्ड-प्रथम/तृतीय एवं चतुर्थ, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक अभियंता, लघु सिंचाई, सहायक अभियंता/ अवर अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को जर्जर विद्यालयों एवं पंचायत भवनों के मूल्यांकन का क्या मानक है एवं स्क्रैप वैल्यू कितनी आदि की जानकारी ली। पुराने भवनों के निर्माण के समय क्या लागत थी, अब जर्जर भवनों की क्या लागत है को संयुक्त टीम द्वारा स्थलीय सत्यापन कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग (प्रान्तीय खण्ड)निर्माण खण्ड निर्माण खण्ड-प्रथम/तृतीय एवं चतुर्थ, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, सहायक अभियंता, लघु सिंचाई, सहायक अभियंता/अवर अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें