मऊ: मंदिर के वार्षकोत्सव पर हाथों में भगवा ध्वज लेकर निकाले कलश शोभायात्रा

Date:

Share post:

मऊ। शहर के मुंशीपुरा नई बस्ती स्थित मां आदिप्रा आदेश्वरी मंदिर के वार्षिकोत्सव अवसर पर सोमवार को भक्तों ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली। यह यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर पुराना सेल्टेक्स रोड, मुंशीपुरा मोहल्ला होते हुए सहादतपुरा, आजमगढ मोड़, स्वदेशी काटन मिल से गायत्री शक्तिपीठ होकर पुन: मंदिर परिसर में पहुंच कर संपन्न हुई। शोभायात्रा में आगे-आगे युवा हाथों में भगवा ध्वज लेकर नाचते-गाते चलते रहे तथा इसके पीछे ज्ञान की देवी मां सरस्वती, लक्ष्मी व मां दुर्गा की सजीव झांकी, राधा-कृष्ण, भगवान शिव व माता पार्वती की झांकी, भगवन गणेश, मां काली आदि की सजीव झांकिया सजाई गई थी। सबसे पीछे युवतियां व महिलाएं सिर पर कलश लेकर पूरे रास्ते चलती रहीं। मंदिर समिति के सदस्य प्रवेश पांडेय ने बताया कि सोमवार को कलश शोभायात्रा के साथ मंदिर पर मंत्रों का जाप विद्यान ब्राह्मणों द्वारा शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को दोपहर में हवन-यज्ञ के उपरांत सायं काल भव्य देवी जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया है। जहां मोहल्ले के लोग प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही कुछ पल मां का आराधना भी कर सकेंगे। इसमें डा. कमलेश राय, संदीप श्रीवास्तव, राजेश वर्मा, सुशील भारद्वाज, सुनील चौरसिया, राजेंद्र पांडेय, पूनम पांडेय, माधुरी वर्मा, शशीकला सिंह, रीता देवी, संजू पटेल, कन्हैया शाहनी, उव्यांशु शुक्ला, सार्थक पांडेय, राजू शाहनी, अवधराज सिंह, शिवगोविंद राय, अखिलेश सिंह आदि लगे रहे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

फर्रुखाबाद: त्योहारों पर घटतौली रोकने के लिए बांट-माप विभाग ने किया जनमानस जागरूक

फर्रुखाबाद। विधिक माप विज्ञान (वांट तथा माप) विभाग द्वारा त्योहार के सीजन में घटतौली से संबंधित जनजागरूकता बढ़ाने...

फर्रुखाबाद: श्री मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी श्री कमलनयन दास जी महाराज का श्री दुर्वासा आश्रम में आगमन

फर्रुखाबाद। राम मंदिर नींव के अध्यक्ष श्री नृत्यगोपाल दास महाराज जी के कृपापात्र शिष्य और उत्तराधिकारी पूज्य श्री...

फर्रुखाबाद: प्रेम, समर्पण और आस्था का पर्व करवाचौथ

कमालगंज फर्रुखाबाद। हिंदू धर्म में पति-पत्नी के बीच प्रेम और समर्पण का प्रतीक माने जाने वाले करवाचौथ का...

मऊ:अब त्यौहारी सीजन में टैक्स चोरी पर नजर रखेगी वाणिज्य विभाग की टीम

मऊ। आगामी अक्टूबर व नवम्बर माह में पड़ने वाले दीपावली, भैयादूज, छठ पूजा, गोवबर्धन पूजा के अलावा शादी...