ऑनलाइन उपस्थित के विरोध में एकजुट हुए शिक्षक संगठन, किया प्रदर्शन

Date:

Share post:

मऊ। प्रदेश शासन द्वारा शिक्षकों व बच्चों की प्रेरणा एप पर दर्ज की जाने वाली आनलाइन मौजूदगी के विरोध में गुरूवार को प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक संघ के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर नगर मजिस्ट्रेट बृजेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नित्यप्रकाश यादव की अध्यक्षता में पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के डा. रामविलास भारती, विशिष्ट बीटीसी संघ के अंजली सिंह व शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों सहित शिक्षकों ने आनलाइन उपस्थिति व बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सुबह किए जाने वाले फोन काल को तत्काल बेद कराने की मांग की। नित्यप्रकाश यादव ने कहा कि बेसिक शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा हम शिक्षकों के उपर जबरदस्ती थोपना चाहती हैं। इसे हम शिक्षक कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहा कि शिक्षाण जैसे पुनित कार्य में शिक्षकों के उपर इस प्रकार का बंधन ठीक नहीं है। जिला मंत्री ब्रह्मानन्द सिंह ने कहा हमें आनलाइन उपस्थिति से कत्तई ऐतराज नहीं होता जब इसमें व्याप्त विसंगतियां दूर कर दी गई होती। लेकिन आनन-फानन में निर्णय लेकर इसको हमारे उपर थोपे जाने का हमारा बिरोध है। शिक्षकों ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से फोन कर उपस्थिति ली जाती है अगर फोन उठाने में एक दो मिनट की देरी हो गई और वापस काल बैक करने पर अनुपस्थित कर हमसे धनउगाही की जाती है। डा. रामविलास भारती ने कहा कि हम यह निर्णय लें कि सुबह आठ बजे से नौ बजे तक अपना फोन बंद रक्खेंगे क्यों कि एसी समय हमारे पास अनेको कार्य रहते हैं। कहा कि सरकार हमें भी राज्य कर्मचारी का दर्जा दे, कैशलेश इलाज की सुविधा प्रदान करें, 30 हाफ सीएल, 30 ईएल आदि प्रदान करें उसके बाद आनलाइन उपस्थिति की बात करे। इसमें अंजनी सिंह, ओमप्रकाश सिंह, दीलिप सिंह, सुनील सिंह, बृजेश यादव, पूनम सिंह, हरिहर यादव, राजकिशोर प्रसाद, रामरतन राम, रजनीश सिंह, अनील सिंह, राम सिंह, अनुज कन्नौजिया आदि मौजूद थे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

फर्रुखाबाद: त्योहारों पर घटतौली रोकने के लिए बांट-माप विभाग ने किया जनमानस जागरूक

फर्रुखाबाद। विधिक माप विज्ञान (वांट तथा माप) विभाग द्वारा त्योहार के सीजन में घटतौली से संबंधित जनजागरूकता बढ़ाने...

फर्रुखाबाद: श्री मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी श्री कमलनयन दास जी महाराज का श्री दुर्वासा आश्रम में आगमन

फर्रुखाबाद। राम मंदिर नींव के अध्यक्ष श्री नृत्यगोपाल दास महाराज जी के कृपापात्र शिष्य और उत्तराधिकारी पूज्य श्री...

फर्रुखाबाद: प्रेम, समर्पण और आस्था का पर्व करवाचौथ

कमालगंज फर्रुखाबाद। हिंदू धर्म में पति-पत्नी के बीच प्रेम और समर्पण का प्रतीक माने जाने वाले करवाचौथ का...

मऊ:अब त्यौहारी सीजन में टैक्स चोरी पर नजर रखेगी वाणिज्य विभाग की टीम

मऊ। आगामी अक्टूबर व नवम्बर माह में पड़ने वाले दीपावली, भैयादूज, छठ पूजा, गोवबर्धन पूजा के अलावा शादी...