फर्रुखाबाद: श्री मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी श्री कमलनयन दास जी महाराज का श्री दुर्वासा आश्रम में आगमन

Date:

Share post:

फर्रुखाबाद। राम मंदिर नींव के अध्यक्ष श्री नृत्यगोपाल दास महाराज जी के कृपापात्र शिष्य और उत्तराधिकारी पूज्य श्री कमलनयन दास जी महाराज का श्री दुर्वासा आश्रम में भव्य स्वागत किया गया। श्री मणिराम दास छावनी के उत्तराधिकारी के रूप में उनकी यह यात्रा विशेष महत्व रखती है, जहां वे संत समाज और श्रद्धालुओं के साथ आध्यात्मिक चर्चा के लिए पधारे थे।आश्रम में उनके आगमन पर भक्तों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर संतों और महंतों की उपस्थिति में धार्मिक अनुष्ठान और सत्संग का आयोजन किया गया। आश्रम के महंत और संत समाज ने श्री कमलनयन दास जी महाराज का अभिनंदन करते हुए उन्हें धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम।श्री दुर्वासा आश्रम में आयोजित इस अवसर पर श्री कमलनयन दास जी महाराज ने उपस्थित भक्तों को आशीर्वचन दिए और धर्म, आध्यात्मिकता और राम मंदिर निर्माण के कार्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने राम मंदिर निर्माण में सभी के सहयोग की सराहना करते हुए इसे भगवान राम के प्रति सच्ची भक्ति और सेवा का प्रतीक बताया।आश्रम के महंतों ने श्री कमलनयन दास जी महाराज के आगमन को एक ऐतिहासिक क्षण बताया और कहा कि उनके नेतृत्व में राम मंदिर निर्माण और संत समाज का मार्गदर्शन सही दिशा में आगे बढ़ेगा। उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन न केवल अयोध्या बल्कि पूरे संत समाज के लिए प्रेरणादायक होगा।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और संत शामिल हुए और श्री कमलनयन दास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। आश्रम के वातावरण में भक्तिभाव का अद्भुत संगम देखने को मिला, और सभी ने इस अवसर को विशेष माना।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Related articles

फर्रुखाबाद: त्योहारों पर घटतौली रोकने के लिए बांट-माप विभाग ने किया जनमानस जागरूक

फर्रुखाबाद। विधिक माप विज्ञान (वांट तथा माप) विभाग द्वारा त्योहार के सीजन में घटतौली से संबंधित जनजागरूकता बढ़ाने...

फर्रुखाबाद: प्रेम, समर्पण और आस्था का पर्व करवाचौथ

कमालगंज फर्रुखाबाद। हिंदू धर्म में पति-पत्नी के बीच प्रेम और समर्पण का प्रतीक माने जाने वाले करवाचौथ का...

मऊ:अब त्यौहारी सीजन में टैक्स चोरी पर नजर रखेगी वाणिज्य विभाग की टीम

मऊ। आगामी अक्टूबर व नवम्बर माह में पड़ने वाले दीपावली, भैयादूज, छठ पूजा, गोवबर्धन पूजा के अलावा शादी...

शाहजहांपुर: थाना आरसी मिशन में तैनात कांस्टेबल संदीप सिंह की बाइक पर लिखा जाति सूचक शब्द

शाहजहांपुर। एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट ने बाइक तथा अन्य वाहनों पर जाति सूचक शब्द लिखने पर पाबंदी...