breaking news New

इस साल खेती के लिए किसानों को मिलेगा 300 करोड़ का ऋण

Farmers will get 300 crore loan for farming this year

धमतरी।खरीफ सीजन की तैयारी प्रारंभ हो गई है। किसान अपने क्षेत्र के सोसाइटियों के माध्यम से खाद, बीज और नकद राशि ऋण के रूप में ले रहे हैं। इस बार के खरीफ वर्ष में 60 हजार से अधिक किसानों को 300 करोड़ रुपये का ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है। ऋण वितरण का लक्ष्य 30 करोड़ बढ़ाया गया है। अब तक खरीफ फसल के लिए 5576 किसान 15 करोड़ 20 लाख रुपये का ऋण ले चुके हैं।
ग्रीष्मकालीन धान फसल की कटाई जैसे-जैसे तेज होती जाएगी, वैसे-वैसे खरीफ फसल की तैयारी तेज होती जाएगी। किसान खरीफ फसल के लिए ऋण के रूप में खाद और बीज का उठाव करने लगे हैं। कई किसान अपनी सोसाइटियों से नकद राशि के रूप में भी ऋण ले रहे हैं। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले में कुल 74 सोसाइटियां हैं, जहां से किसान खरीफ फसल के लिए ऋण ले रहे हैं। इस वर्ष 60,000 से अधिक किसानों को 300 करोड़ रुपये ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है। पिछले साल 270 करोड़ रुपये ऋण देने का लक्ष्य रखा गया था। 60694 किसानों ने 225 करोड़ 87 लाख 89 हजार रुपये का ऋण सोसाइटियों से लिया था।
अब तक 224 करोड़ 53 लाख 91000 रुपये ऋण की वसूली हो चुकी है। 99 प्रतिशत ऋण वसूला जा चुका है। आगामी खरीफ वर्ष के लिए 5576 किसानों को 15 करोड़ 20 लाख रुपये का ऋण दिया जा चुका है।कुछ दिनों से जिले का मौसम खराब चल रहा है। बेमौसम बारिश के कारण जिले में ग्रीष्मकालीन धान फसल की कटाई प्रभावित हुई है। खेत गीले होने के कारण हार्वेस्टर खेतों में नहीं जा पा रहा है। किसान खेत सूखने का इंतजार कर रहे हैं। कई स्थानों पर चैन वाले हार्वेस्टर से फसल कटाई की जा रही है। पहिया वाला हार्वेस्टर खेतों में नहीं घुस पा रहा है, क्योंकि जमीन गीली होने से पहिया धंसने का खतरा बना हुआ हैै।

ऋण देने की प्रक्रिया प्रारंभ

आगामी खरीफ वर्ष के लिए जिले के किसानों को सोसाइटियों के माध्यम से ऋण देने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। अब तक 5576 किसानों को 15 करोड़ 20 लाख रुपये का ऋण दिया जा चुका है।
शिवेश मिश्रा, नाेडल अधिकारी जिला सहकारी बैंक धमतरी

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें