breaking news New

गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच

Ghazipur City-Shri Mata Vaishno Devi Katra Express to have additional coaches

लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली 14611/14612 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस में 17 से 25 नवम्बर तक और 14310/14309 देहरादून-उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस में 15 से 01 दिसम्बर के बीच अतिरिक्त कोच लगाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 14612 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस में 17 से 24 नवम्बर तक और 14611 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस में 18 से 25 नवम्बर तक दो अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली वाराणसी-जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस (12237-38) में एक-एक अतिरिक्त एसी और स्लीपर कोच 01 दिसम्बर तक लगाए जाएंगे।

इसी तरह से लखनऊ होकर अप-डाउन में चलने वाली गाजीपुर सिटी-आनंद विहार-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस (22419-20) में अब 30 नवम्बर तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। 14310 देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस में 15 से 30 नवम्बर तक और 14309 उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस में 16 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस में 26 नवम्बर तक और 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस में 27 नवम्बर तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।


Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें