breaking news New

अधिवक्ताओं के बीच में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं सै॰ मो॰ मंजर

S.M. Manjar is becoming increasingly popular among advocates
Highlights सेंट्रल बार एसोसिएशन से उपाध्यक्ष (कनिष्ठ) पद के लिए ठोक रहे हैं मजबूत दावेदारी।

लखनऊ। सेंट्रल बार एसोसिएशन पदाधिकारियों के चुनाव के लिए गहमागहमी आरंभ हो गई है। सितंबर माह में इन चुनावों की संभावना अधिवक्ता जता रहे हैं। संभावित उम्मीदवारों ने अधिवक्ताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए गणेश परिक्रमा आरंभ कर दी है। लखनऊ शहर में तमाम जगहों पर संभावित उम्मीदवारों के होर्डिंग्स बैनर आसानी से देखे जा सकते हैं। इन्हीं चुनावों में सेंट्रल बार एसोसिएशन के लिए उपाध्यक्ष (कनिष्ठ) पद के लिए अधिवक्ता सै॰ मो॰ मंजर मजबूती के साथ ताल ठोंक रहे हैं। युवा अधिवक्ता सै॰ मो॰ मंजर अपनी साफ सुथरी, मिलनसार, मददगार छवि की वजह से अधिवक्ताओं के बीच तगड़ी पैठ बनाते दिखाई दे रहे हैं। हर धर्म हर वर्ग हर संप्रदाय को युवा अधिवक्ता मंजर पूर्ण सम्मान देते हैं। नवरात्रि दशहरा दीपावली होली ईद सहित तमाम त्योहारों में पूरी संजीदगी से मो॰ मंजर को प्रतिभाग करते हुए देखा जा सकता है। या यूं कहें कि गंगा जमुनी तहजीब को जीवंत रखने में युवा अधिवक्ता मंजर पूर्ण रूप से संकल्पित हैं। अधिवक्ताओं की हक की लड़ाई को हमेशा अपनी लड़ाई समझने वाले युवा अधिवक्ता मंजर अधिवक्ताओं के बीच में बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। नजदीकी सूत्रों के मुताबिक तमाम दिग्गज अधिवक्ता मंजर को चुनाव में पूर्ण समर्थन देने की तैयारी कर चुके हैं। इस विषय पर बात करने पर उम्मीदवार मो॰ मंजर ने बताया कि अधिवक्ताओं के हितों की लड़ाई व आम जनमानस के मुद्दों की लड़ाई अधिक मजबूती से लड़ने की मंशा से उन्होंने दावेदारी जाहिर की है। मंजर की मानें तो उन्हें अधिवक्ता समाज की ओर से भरपूर समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है। अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आशान्वित सै॰ मो॰ मंजर ने कहा कि अगर अधिवक्ता समाज ने मुझ पर विश्वास जताकर अपना मत रूपी आशीर्वाद प्रदान किया तो वादा करता हूं उनकी हर उम्मीद पर मैं खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें