breaking news New

29 जून से एक जुलाई तक होगी कुर्बानी, कानून का रखें ध्यान : मौलाना खालिद

Sacrifice will be done from June 29 to July 1, take care of the law: Maulana Khalid
Highlights ईद अल-अज़हा को लेकर धर्मगुरु मौलाना खालिद का संदेश ‘प्रतिबंधित जानवरों का न दें कुर्बानी’

लखनऊ। धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने शनिवार को अपने एक संदेश में कहा है कि इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने ईद उल अजहा (बकरीद) के अवसर पर कुर्बानी के लिए 29 जून से एक जुलाई तक कुर्बानी की तारीख तय की है।मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कुर्बानी करते हुए कानून का विशेष ध्यान रखें। प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी नहीं करनी है और खुले में या गली मोहल्लों में ये कुर्बानी नहीं होगी। कुर्बानी करने के लिए प्राइवेट स्थानों को चयनित करें। जानवरों के खून को नालियों में न बहाया जाये और खून को कच्ची मिट्टी में दफन कर दिया जाये, जिससे वह खाद का काम कर सके।उन्होंने यह भी कहा है कि कुर्बानी के जानवरों के गोश्त को गरीब लोगों में अवश्य बांटे। कुर्बानी से जुड़ा कोई वीडियो न बनायें। उन्होंने आगे कहा कि बकरीद की नमाज सभी मित्रों, परिवार वालों के साथ अदा करें। नमाज भी ईदगाह में अदा करें, सड़कों पर बैठकर अदा न करें। इस मुबारक मौके पर अपने परिवार वालों के साथ ही एक दूसरे को बधाईयां दें।


Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें