breaking news New

कोटेदार जुबैर अहमद की दुकान बहाल करने के पक्ष में उमड़ा जनसैलाब

Huge crowd gathers in favour of restoring Kotdar Zubair Ahmed"s shop
Highlights भारी संख्या में महिलाओं ने संपूर्ण समाधान दिवस के दिन लगाई अधिकारियों से गुहार। राजापुर इंदौराबाग में ग्रामीण दो गुटों में, तनाव की स्थिति, पुलिस तैनात। ग्रामीणों का एक गुट पाकिस्तान जिंदाबाद का स्टेटस लगाने की वजह से जुबैर अहमद की दुकान बहाली नहीं चाहता।

बीकेटी लखनऊ। संपूर्ण समाधान दिवस के दिन उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी सभागार में समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे थे। तभी लगभग ढाई सौ महिलाएं हाजी जुबैर अहमद की सरकारी राशन की दुकान बहाली की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय पहुंच गई। इन महिलाओं की मांग थी कि हाजी जुबैर अहमद की सरकारी राशन की दुकान बहाल की जाए। महिलाओं का कहना था कि हाजी जुबैर अहमद के खिलाफ जो भी कार्रवाई जायज हो वह की जाए लेकिन जनहित को देखते हुए कोटा बहाल किया जाए। उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी ने न्यायहित में कार्रवाई की बात कहते हुए महिलाओं को शांत कराया। आपको बता दें कि हाजी जुबैर अहमद ने पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस संबंधित एक वीडियो अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर शेयर किया था। पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस के स्टेटस को ग्रामीणों ने सुरक्षित कर पुलिस को सौंपकर जुबैर अहमद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से बताया कि पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस का स्टेटस शेयर करने की वजह से वह सभी बहुत व्यथित हैं क्योंकि पाकिस्तान हमारा दुश्मन मुल्क है। पुलिस ने मामले की जांच की और शांति भंग की आशंका में हाजी जुबैर अहमद का चालान कर दिया था। वहीं ग्रामीणों के एक गुट के अनुसार हाजी जुबैर अहमद ने देश विरोधी कृत्य किया है इसलिए जुबैर अहमद का कोटा बर्खास्त कर किसी अन्य ग्रामीण को आवंटित किया जाए। वहीं भारी तनाव की आशंका को देखते हुए राजापुर इंदौराबाग वार्ड में पुलिस बल तैनात है।


Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें