breaking news New

आमजन के हितों के लिए चलाई जा रही अल्पसंख्यक आयोग की योजनाएं

Schemes of the Minority Commission being run for the benefit of the common man

डोईवाला- जन जानकारी अभियान के अंतर्गत डोईवाला ब्लॉक सभागार में अल्पसंख्यक आयोग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अल्पसंख्यक आयोग से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई, व उनकी समस्याओं का भी निराकरण किया गया। समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया जा सके, इसके लिए लगभग 30 विभागों के अधिकारी भी उपस्थिति रहे। इस दौरान अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े तमाम लोगों ने अपने सुझाव दिए, ओर अपनी समस्याओं से भी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष व सचिव को अवगत कराया।

कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंदर सिंह भाऊ ने बताया कि अल्पसंख्यक आयोग लगातार अल्पसंख्यक छात्रों व लोगों के लिए कार्य कर रहा है। और आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है। जिसमे यह छात्र अल्पसंख्यक आयोग द्वारा चलाई जा रही निशुल्क आईएस कोचिंग की सुविधा का लाभ भी ले सकेंगे। 

वहीं आयोग के अध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि उनके कार्यकाल से पहले जिन योजनाओं की जानकारी लोगों को नहीं थी लेकिन अब वही लोग उन योजनाओं का भरपूर फायदा उठा रहे हैं। और आयोग द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम कर जनता को जागरूक कर लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है

इस दौरान अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ राजीव जैन, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, सीओ अनिल कुमार शर्मा, डॉक्टर फिरोज इकबाल, हरजिंदर सिंह, भगवान सिंह पोखरियाल,परमिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें