breaking news New

लूट मे फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

The police have arrested the accused

काकोरी।पुलिस आयुक्त लखनऊ एस बी शिरोडकर के निर्देशन में संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध आकाश कुलहरी,पुलिस उपयुक्त पश्चिम राहुल राज,अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम चिरंजीवी नाथ सिंह,सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक काकोरी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कल एक अभियुक्त कुलदीप राजपूत पुत्र संतु निवासी मुबारकपुर कोतवाली काकोरी पुलिस को एक पीली धातु के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

  बताते चलें गुड्डू यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी भुलभुला खेड़ा थाना मलिहाबाद के द्वारा काकोरी थाने पर तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा सोने की चेन व 4500 रुपए के लूट का आरोप लगाया था जिसमें थाना काकोरी पर मुकदमा 223/2023/392 की संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।घटना का खुलसा  करते हुए 23/8/2023 को दो अभियुक्तों रितिक राठौर पुत्र मनोज राठौर निवासी सदरौना थाना पारा व ओमकार यादव पुत्र टेनी यादव निवासी नरौना थाना काकोरी लखनऊ से लूटे हुए माल की बारामदगी करते हुए गिरफ्तार कर न्याययिक अभिरक्षा में जेल भेजा था।उपरोक्त मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त कुलदीप राजपूत पुत्र संतु निवासी मुबारकपुर लखनऊ की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक काकोरी द्वारा टीम गठित कर संभावित स्थानों पर दविश देकर कठिगरा अंडरपास के पास मुखबिर की सूचना पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।यह सफलता पुलिस को उस समय मिली जब अपराधी कुलदीप कहीं भाग जाने की फिराक में खड़ा था।मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दविश देकर गिरफ्तार किया गिरफ्तारी के समय जामा तलाशी में अभियुक्त के पास से ₹700 नगद एक आदत पीली धातु जो चैन का टुकड़ा बताया जा रहा है।गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक राज बहादुर सिंह,धर्मवीर सिंह,हेड कांस्टेबल वीरेंद्र यादव,कांस्टेबल सौरव मिश्रा,मोहित कुमार,अंकुर कुमार की अहम भूमिका रही


Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें