breaking news New

दो गोल्ड व एक कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया

Winning two gold and one bronze medal increased the value of the region.

लहरपुर सीतापुर। क्षेत्र के ग्राम बसंतीपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय  कंपोजिट में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त सुनील पचहरा ने 5 जी राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स 2023 में दो गोल्ड व एक कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी आईआईटी में मास्टर्स गेम्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश के द्वारा आयोजित पांचवां राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स 2023 का आयोजन विगत 11 फरवरी से 14 फरवरी तक किया गया था जिसमें सहायक अध्यापक सुनील पचहरा ने बेसिक शिक्षा विभाग सीतापुर की तरफ से प्रतिभाग किया था, उन्होंने ऊंची कूद और रिले रेस में स्वर्ण पदक जीता और ट्रिपल जंप में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया। ज्ञातव्य है कि उक्त शिक्षक सुनील पचहरा ने कई बार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र को गौरवान्वित करने का काम किया है। सुनील पचहरा के द्वारा राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स में दो स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक जीतने पर क्षेत्र के शिक्षक वर्ग में खुशी की लहर दौड़ गई, खुशी व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से शिक्षक अनवर अली, लोचन सिंह, राजवीर सिंह, भीम सिंह, राजेश कुमार, पूर्व सभासद उमेश मेहरोत्रा, अरुण सिंह आर्चाय, संजय टंडन, अखिलेंद्र यादव, मास्टर अमर सिंह, समाजसेवी हसीन अंसारी आदि प्रमुख थे।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें