breaking news New

बेहटा गाँव मे बनी गौ आश्रय स्थल में गौ वंशो को भूसा -चूनी के साथ मिलता हैं हर चारा

In the cow shelter built in Behta village, the cows get every fodder along with chaff.
कानपुर नगर। चौबेपुर की ग्राम सभा बेहटा में बनी गौशाला में  भूसा चूनी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। ग्राम विकास अधिकारी अरूण सोनकर ने बताया कि जिस मृत जानवर को गौशाला से जोड़कर बताया गया है वो किसी ग्रामीण का है गौशाला से कोई लेना देना नही हैं। वही पशु चिकित्सक अनिल चौहान से बीमार जानवर के सम्बन्ध में बताया कि एक गोवंश दो तीन दिन से बीमार है जिसका समय से इलाज चल रहा है। ग्राम प्रधान मुनीम पाल ने बताया गाँव मे आपसी राजनीति के खींचतान के चलते भ्रामक खबर फैलायी जाती है , गोवंशों को समय पर चारा भूसा चूनी व हरा चारा दिया जा रहा है। ग्राम विकास अधिकारी अरूण सोनकर ने बताया कि उनको सात दिन पहले बेहटा ग्राम पंचायत मिली है मुझे अभी चार्ज भी नही मिला है लेकिन गोवंशों को समय पर भूसा चारा दाना मिलेगा , गोवंश भूखे नही रहेंगे।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें