breaking news New

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया फिजिक्स वाला के ऑफलाइन केंद्र का उद्घाटन

Brijesh pathak inaugurated physics wallah center

लखनऊ। भारत के अग्रणी एड-टेक प्लेटफॉर्म, फिजिक्स वाला (पीडब्ल्यू) ने लखनऊ में सरकारी परीक्षा की तैयारी के लिए अपने पहले ऑफ़लाइन केंद्र का उद्घाटन किया है। यह सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में आने वाली समस्याओं जैसे विशाल पाठ्यक्रम और स्पष्ट मार्गदर्शन की कमी के समाधान के साथ, प्रतियोगी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री उपलब्ध करायेगा। उत्तर प्रदेश के माननीय उप-मुख्यमंत्री शबृजेश पाठक ने अलीगंज, लखनऊ में इस केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर फिजिक्स वाला के वरिष्ठ अधिकारी प्रशांत सोनी (वाइस प्रेसीडेंट), प्रदुमन शुक्ला (डायरेक्टर) तथा रवीन्द्र कुमार त्रिपाठी (ब्रांच हेड) भी मौजूद थे। फिजिक्स वाला सरकारी परीक्षाओं की तैयारी हेतु ऑफ़लाइन केंद्रों के विस्तार के हिस्से के रूप में और अधिक केंद्र शुरू करने की भी योजना बना रहा है।

यह केंद्र छात्रों को एसएससी, बैंकिंग, यूपीएसएसएससी, उत्तर प्रदेश पुलिस, रेलवे, शिक्षण, बीमा और रक्षा क्षेत्र की परीक्षाओं के लिए तैयारी करायेगा। इस केंद्र पर मजबूत व अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ, 8 तकनीकी से लैश कक्षाएँ हैं जिसमें 650 छात्रों के बैठने की व्यवस्था है। यह केंद्र छात्रों को एक अनुकूल अध्ययन वातावरण प्रदान करेगा। केंद्र पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट हेतु कम्प्यूटर लैब की व्यवस्था है जहां एक साथ 40 छात्र बैठकर परीक्षा का अभ्यास कर सकते हैं और नई तकनीक से अवगत हो सकते हैं। इस केंद्र पर प्रतिभागी छात्रों को शीर्ष स्तरीय फैकल्टी, लाइव और रिकॉर्डेड कक्षाओं की सुविधा, सुविधाजनक लेक्चर टाइम और प्रौद्योगिकी-संवर्धित शिक्षण वातावरण के साथ बेहतर शैक्षिक अनुभव मिलेगा। पाठ्यक्रम में वास्तविक परीक्षा के अनुरूप मॉक टेस्ट की तैयारी प्रतिभागियों के लिए व्यापक तैयारी सुनिश्चित करेगी। इसके अतिरिक्त, पीडब्ल्यू की अपनी सरकारी परीक्षा तैयारी की पुस्तकें भी प्रदान कर रहा है, जिन्हें विषय विशेषज्ञों द्वारा सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है।

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें