breaking news New

प्रदेश मे योगी सरकार की पेंशन योजना बनेगी बुजुर्गो, निराश्रितों व दिब्यांगो के आत्म निर्भरता का संबल

Yogi government"s pension scheme will become the strength of self reliance of the elderly, destitute and disabled

लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य मुख्यालय। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने अपने एक अहम फैसले मे प्रदेश के ऐसे लोगो पर ध्यान दिया है जो असहाय, निराश्रित व दिब्यांगो को आर्थिक सहयोग देने के लिये आनलाइन महात्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की गयी है। उम्र की मजबूरी और अपनी छोटी-मोटी हर जरूरत के लिए बुढ़ापे और असहाय होने की स्थिति में अपने घर-परिवार पर निर्भर हो जाता है। ऐसे में बुजुर्गों को काफी उलाहनो के साथ अनेक समस्याओं से जूझना होता है।इसीबात को सरकार नै गंभीरता से लेते हुए वृद्धावस्था निराश्रित महिलाओं दिव्यांगजन पेंशन से शतप्रतिशत बिना किसी भेदभाव के सौ फीसदी आक्षादित करने का लक्ष्य सरकार ने उठाया है। बात करीब साल भर पहले की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृद्धावस्था पेंशन वितरण के दौरान इस योजना के कुछ लाभर्थियों से रूबरू हुए थे। इसी दौरान वह हाथरस की शांति देवी से भी बातचीत की थी। सीएम योगी ने उनसे पूछा कि पेंशन का पैसा पाकर उनको कैसा लग रहा है? शांति ने पूरे संतोषभाव के साथ जवाब दिया कि पैसा मिल गया है, अब किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ता है। उस कार्यक्रम के दौरान सोनभद्र की बसंती और सुल्तानपुर के मनीराम के भाव भी कुछ ऐसे ही देखे गये थे।

यह तो कुछ चंद उदाहरण हैं पर पेंशन पाने वाले अधिकांश लोगों के मनोभाव इसी तरह के ही प्रदेश मे दिखाई दे रहे थे। उत्तर प्रदेश में पेंशन योजनाओं से लाभांवित होने वालों की संख्या लगभग 93 लाख है। बात सिर्फ वृद्धावस्था पेंशन की नहीं, निराश्रित महिलाओं, दिव्यांगजन और वरिष्ठ ट्रांसजेंडर भी सरकार से  कुछ इसी तरह की उम्मीदें रखतें हैं।

छोटी-मोटी जरूरतों के लिए अब पेंशन बनेगी मददगार

सरकार की इस जनहित की महात्वाकांक्षी योजना से अब प्रदेश के ब्रद्ध,निराश्रित व दिब्यांगो को अपनी जरूरतों के लिए किसी के आगे हाथ नही फैलाना पडेगा।अभीतक प्रदेश मे उम्र की मजबूरी और अपनी छोटी-मोटी हर जरूरतों के लिए इनलोगों को अपने घर-परिवार पर निर्भर रहना पडता था।प्रदेश मे इनलोगों छोटी-मोटी जरूरतों को ध्यान मे रखते हुए सरकार ने यह योथना लांच की है।गन लोगों का कोई मददगार बन जाए तो इनलोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता। हर पात्र बुजुर्ग को वृद्धावस्था पेंशन से आच्छादित कर यही खुशी सरकार देना चाहती है। दे भी रही है। आंकड़े इस बात के प्रमाण हैं।: अब गोआश्रय पोर्टल से होगी गाेवंश की आनलाइन निगरानी, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया पात्रों को जोड़ने का सिलसिला जारी बुजुर्ग व बेसहारा लोग खुश रहें। उनकी बाकी की जिंदगी आसान हो इसके लिए योगी सरकार हर पात्र को पेंशन देने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसा कोई भी पात्र पेंशन का लाभ पाने से वंचित न रहे इसके लिए इनको जोड़ने का सिलसिला जारी है। सीएम योगी पहले ही कह चुके हैं कि सरकार बुजुर्गों का सम्मान करती है, हमारे लिए वह थाती हैं। उनका अनुभव हमारे लिए अनमोल है। लिहाजा उनकी हर जरूरत का ध्यान देना हमारा फर्ज है।

मदद के लिए एल्डर हेल्पलाइन भी योगी सरकार अपनी विभिन्न योजनाओं के जरिए पूरी संजीदगी और सेवाभाव से बुजुर्गों के हित में काम कर रही है। इस क्रम में उनको खाने के लिए मुफ्त राशन, बीमारी में मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान भारत कार्ड की व्यवस्था की गई है। बुजुर्गों को कभी भी, कहीं भी मदद पहुचाने के लिए एल्डर ट्रोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर "14567" जारी किया है।

"अब मोबाइल पर मिलेगी पेंशन की सूचना"

सरकार पेंशन पाने वाले बुजुर्गों को एक और सुविधा देने जा रही है। बैंक खाते में पेंशन आयी या नहीं इसके लिए अब इनको बैंक के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इसमें सबसे बड़ी दिक्कत पेंशन पाने वाले बुजुर्गों में से सबके नंबर नहीं थे। आधारकार्ड के प्रमाणीकरण के साथ हुए आई-के वाई सी की वजह अब अधिकांश लोगों के नंबर मिल चुके हैं। जिनके आधार का प्रमाणीकरण हो चुका है उनकी पेंशन की सूचना उनके मोबाइल पर मिलेगी। आधार प्रमाणीकरण का यह काम जारी है। जिनके आधार का प्रमाणीकरण हो चुका है

Jane Smith18 Posts

Suspendisse mauris. Fusce accumsan mollis eros. Pellentesque a diam sit amet mi ullamcorper vehicula. Integer adipiscing risus a sem. Nullam quis massa sit amet nibh viverra malesuada.

Leave a Comment

अपना प्रदेश चुनें